Upcoming Events
No events found
गर्भ संस्कार क्या हैं और हम कैसे दे सकते हैं अपनी संतान को?
Saturday 10th July 2021
Online Events
गर्भ संस्कार क्या है और हम कैसे दे सकते हैं अपनी संतान को?
हम में से कितने लोग जानते हैं की जन्म के पहले ही हम अपनी संतान को ऊंची सोच, अच्छी सोच, समझ दे सकते हैं? किस तरह का बच्चा जन्म ले, या उसमें क्या गुण हों , यह कुछ हद तक हमारे ही हाथ में हैं।
महाभारत काल में अभिमन्यु का वाकया तो हम सभी ने सुना होगा, मगर क्या हमें इस पर विश्वास है? क्या हम इसकी सच्चाई से परिचित हैं? क्या हम जानते हैं की हमारी हर सोच, दुख, सुख, संघर्ष हमारा अजन्मा बच्चा महसूस कर सकता है? हालांकि, उसे भाषा ज्ञान नहीं है, मगर वह महसूस करता है, और संग्रहित करता है। कई बार हमें अपनी सोच का परिणाम बच्चे के जन्म के बाद देखने को मिलता है। तब हम सोच में पड़ जाते है कि यह कैसे हुआ?
गर्भ संस्कार क्या है?
चिकित्सा विज्ञान यह मान चुका है की शिशु गर्भ में एक चैतन्य जीव की तरह व्यवहार करता है और वह सुन सकता है और जस्ब करता है।
जब एक गर्भवती स्त्री अपनी सोच को सही दिशा देती है और गर्भ में पल रहे शिशु को जब अपनी, सोच, समझ से प्रभावित करती है, उसके मन-बुद्धि के विकास को दिशा निर्देश देती है, और अपनी समझदारी और सोच उस बच्चे में डालती हैं,माता और शिशु का यह आपसी संवाद ही गर्भ संस्कार है।
आइये, हमारे कार्यक्रम में शामिल हो कर गर्भ संस्कार के बारे में जानिए। आज की भाग दौड़ की जिंदगी में जरूरी है। हमारा यह कार्यक्रम खास कर नव-विवाहित दंपतियों,विवाह और संतान की इच्छुक नौजवान पीढ़ी और आज के नवयुवक व युवतियों के लिए है।
What is Garbh Sanskar? And how can we impart it to our child?
How many of us know that we can easily impart a higher thinking, good thinking and intelligence to our child before birth. What kind of a child should be born or what qualities the child should possess is in our hands up to a point.
All of us may have heard of Abhimanyu’s character in the Mahabharata, but do we believe in it? Do we know its truth? Do we know that our thoughts, happiness, sadness and struggles are felt by the child in the womb? Even though the child does not have the knowledge of language, yet it can feel and absorb. Many times we see the results of our own thoughts during pregnancy, after the birth of the child. Then we start thinking how this could have happened?
What is Garbh-Sanskar?
Medical science has accepted that a fetus in the womb behaves like a conscious being. He can hear and absorb.
When a pregnant woman gives a direction to her own thoughts and influences the fetus with her own thoughts and intelligence, gives guidance to the development of the child’s heart-mind and feeds her own thoughts and intelligence to the child – this mutual conversation between a mother and her unborn child is called “Garbh – Sanskaar”
Come and Join us and learn about Garbh – Sanskar. It is important to know this in today’s fast paced life. This program is especially for the newly married; those who plan to marry and have children, and the youth of today.
Date: शनिवार, 10 जुलाई 2021 / Saturday, 10th July 2021
Time: शाम ६:00 से ६:४५ बजे तक / 6.00 pm – 6.45 pm IST + Q & A
This is a free talk but registration is must